रुद्रपुर के दुर्गा महोत्सव में दिखी बंगाली संस्कृति
रुद्रपुर।।वार्ड 11 खुदीराम बोस नगर में काली पूजा महोत्सव हर्षाेल्लास एवं पारंपरिक श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव का शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं बंगाली कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप अधिकारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। ठुकराल ने कहा कि काली पूजा शक्ति, न्याय और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। मां काली का यह पावन पर्व न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारा और सांस्कृतिक धरोहर को भी सहेजने का माध्यम है। इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों को दीपावली और काली पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।कार्यक्रम में बंगाली संस्कृति की विशेष झलक देखने को मिली। भक्ति संगीत, पूजा-विधि और भक्तिमय माहौल ने सभी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर परितोष, सुशील, संजय, रमेन विश्वास, रामपद, अनिल, राजेश सरकार, शंकर गाईन, विक्की मंडल, मुकेश राय, सपन, राहुल सरकार, अखिलेश, प्रवीन विश्वास, सुरंजन, मंगल गाईन, तरुण राय, राजन, महादेव राय, मनो गोपाल, ध्रुव सरकार, रवि, गोविंद, अक्षय विश्वास, कमल घरामी, तरुण गाईन, कविता, रूपा, सुमन सिंह, देवरानी ओझा, प्रियंका विश्वास, सुनीता, गीता और नमिता राय आदि मौजूद थीं।




