उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर खेती/किसानी

रुद्रपुर/किच्छा में सहकारी समितियों पर भाजपा का कब्जा

किच्छा/रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की कुशल रणनीति और मजबूत संगठनात्मक समन्वय से आज संपन्न हुए सहकारिता चुनाव में किच्छा व रुद्रपुर क्षेत्र की सभी किसान सेवा सहकारी समितियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित समस्त संचालक निर्विरोध चुने गए। नारायणपुर किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष नरेंद्र ठुकराल, उपाध्यक्ष पुष्पा पाठक, दक्षिणी किच्छा किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष मंजू रावत, उपाध्यक्ष हंसराज अरोरा चुने गए।इसी तरह पूर्वी किच्छा किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बरा के अध्यक्ष अमरजीत कौर, उपाध्यक्ष हरीश कुमार, शांतिपुरी किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, उपाध्यक्ष राधिका देवी, पूर्वी रुद्रपुर किसान सेवा सहकारी समिति बगवाड़ा के अध्यक्ष जसवीर सिंह, उपाध्यक्ष मनमोहन यादव, फौजी मटकोटा किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान उपाध्यक्ष सुमन धामा निर्विरोध निर्वाचित हुई।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सभी निर्वाचित उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत द्वारा सहकारिता क्षेत्र में किए जा रहे ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व सुधारों से प्रभावित होकर किसानों ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को पूर्ण समर्थन दिया है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ किसानों तक पहुंचा है। जिसके परिणामस्वरूप आज सभी समितियों में निर्विरोध चुनाव संपन्न होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा, नगर पालिका, पंचायत चुनावों के बाद अब सहकारिता चुनाव में भी भाजपा का परचम कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के विश्वास के बल पर शान से लहराया है। यह जीत किसान हित और विकास के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता को फिर सिद्ध करती है।
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि सहकारिता चुनाव में कांग्रेस कहीं भी दिखाई नहीं दी। जनता अब कांग्रेस के दुष्प्रचार और भ्रांतियाँ फैलाने के एजेंडे को समझ चुकी है। किसानों ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है। यह निर्विरोध चुनाव इसका सबसे बड़ा प्रमाण है।इस दौरान मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी, संदीप अरोड़ा, मनमोहन सक्सेना, राजेश कोली, कृष्णा कान्हा तिवारी, राज गगनेजा, नारायण पाठक, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, मधुलेश तिवारी, शशिकांत शर्मा, खेमकरण कश्यप, परविंदर सिंह, ग्राम प्रधान छत्रपाल कश्यप, नरेंद्र बागवानी, विजेंद्र यादव, गफ्फार खान, नरेंद्र गंगवार आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार