राजा जगत देव जी की प्रतिमा गायब का आरोप
Lगदरपुर। सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने विधान सभा गदरपुर क्षेत्र के डल बाबा मंदिर में दर्शन किए।
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में पहुंचने पर यह गंभीर तथ्य सामने आया कि पूर्व में डल बाबा मंदिर परिसर में स्थापित की गई राजा जगत देव महाराज की प्रतिमा अचानक मंदिर से गायब है। आस्था से जुड़ी प्रतिमा का इस प्रकार गायब हो जाना अत्यंत चिंताजनक और आस्था पर चोट पहुंचाने वाला विषय है। बताया कि जब इस मामले में मंदिर के पुजारी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि प्रतिमा कहां गई और कौन उसे ले गया। यादव ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही प्रतिमा की शीघ्र बरामदगी हो तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। बहुत जल्द इस विषय को लेकर प्रशासन से मुलाकात कर उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी। इस मौके पर अमित कुमार सदस्य, क्षेत्र पंचायत
अरविंद दिवाकर मौजूद थे।



