राजकीय हाईस्कूल कुंवर सिसैया में धूमधाम से मना बाल दिवस
सितारगंज।राजकीय हाई स्कूल कुंवरपुर सिसैया सितारगंज में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया।विद्यालय स्तरीय खेल कूद के विजेताओं को क्रीड़ा प्रभारी जोगेंद्र सिंह की देख रेख में प्रधानाचार्य हरिंद्र नाथ राय में मेडल प्रदान किया।सभी बच्चों को केला, हलवा, जूस, बिस्कुट, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, और एक थैला दिया गया।स अवसर पर बच्चों ने भी बाल मेला का आयोजन किया।जिसमें ब्रेड पकौड़ा, मोमोज, चाय, छोला, चिप्स , टिक्की के स्टाल लगे। यह बाल मेला विकास पांडे की देख रेख में हुआ। सोरन सिंह ने मंच संचालन किया। ताहिर अली ने नेहरू के जीवन पर विशेष रूप से व्याख्यान दिया। हेमंत कुमार, रामवती, परमजीत आदि उपस्थित रहे।





