ऊधम सिंह नगर

रम्पुरा के बब्लू की सड़क हादसे में मौत, विधायक ने मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा

रुद्रपुर। सोमवार रात गाबा चौक के पास डंपर की चपेट में आने से रम्पुरा निवासी 22 वर्षीय बब्लू कोली पुत्र हेमराज कोली की दर्दनाक मौत हो गई। विधायक शिव अरोरा ने आज पोस्टमार्टम हॉउस पहुंचकर मृतक बब्लू के परिजनों से मुलाक़ात कर उनको ढाढ़स बाधा।साथ ही इस दुःख की घड़ी में परिजनों क़ो हिम्मत रखने का हौसला दिया।विधायक शिव अरोरा ने शव का अविलम्ब पोस्टमार्टम के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।विधायक शिव अरोरा ने एआरटीओ से दूरभाष पर वार्ता कर मुआवजा दिलाने की प्रकिया में रिपोर्ट तैयार करने व पुलिस क़ो भी इसको लेकर रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया।जिससे मृतक बब्लू जो परिवार में बड़ा था। विधायक ने भरोसा दिया कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु के परिवार क़ो मुआवजा दिलवाया जाएगा।विधायक ने कहा कि मृतक बब्लू की भरपाई नहीं की जा सकती, मगर परिवार पर आर्थिक संकट जैसी स्थिति उत्पन्न न हो उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से भी आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासत किया।विधायक अरोरा ने मानवीय रूप दिखाते हुए मृतक बब्लू के भाई क़ो अपनी ओर से व समाजसेवियों द्वारा आर्थिक मदद भी की।जिससे संस्कार व अन्य गतिविधि की जा सके।इस मौके पर पार्षद गिरीश पाल,सुशील गाबा,डॉ महेश कोली, राज कोली, चन्द्रसेन चंदा, चंद्रपाल कोली, डम्पी कोली, रामवचन, शिवकरन, सुदामा कोली, हरदेव, सुखलाल, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार