यूएस नगर में पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय दो नशा तस्कर
रुद्रपुर:, एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने थाना पुलभट्टा पुलिस के साथ नशे का बड़ा नेक्सस ध्वस्त किया है। टीम ने अंतर्राज्यीय दो नशा तस्करों को दबोच लिया।इनके पास से सात किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद हुई है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ टीमों को कार्रवाई करने को कहा था। एसटीएफ की कुमाऊं टीम ने पुलिस के साथ सोमवार को ऊधम सिंह नगर के पुलभट्टा क्षेत्र से बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा गया। ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बायस की पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम चमन प्रकाश पुत्र पूरन लाल, निवासी गेलाडांडा, थाना नवाबगंज, जनपद बरेली, उप्र और महावीर पुत्र रामचन्द्र, निवासी सल्लन नगर, थाना बिनावर, जनपद बदांयू, उप्र बताया। आरोपितों के पास से 7.042 किलो अफीम बरामद हुई। आरोपित अंतर्राज्यीय तस्कर हैं,जो लम्बे समय से नशे के कारोबार में लिप्त हैं। आरोपित पूर्व में भी कई बार नशे की बड़ी खेप उत्तराखण्ड पहुंचाने में सफल रहे हैं। चमन पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, लूट व एनडीपीएस एक्ट के कुल सात मुकदमें पंजीकृत हैं।जबकि महावीर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमें पंजीकृत हैं ।दोनों इसी माह जिला कारागार बरेली से जमानत में रिहा होकर आए हैं। बताया कि बाइक से मादक पदार्थ उत्तराखण्ड ला रहे थे। जिसकी खपत रुद्रपुर में की जानी थी। टीम ने बेचने से पहले ही आरोपितों को पकड़ लिया। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।इनके नेटवर्क भी खंगाले जा रहे हैं। आरोपितों ने एसटीएफ को बताया कि वह उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में अफीम की सप्लाई करते हैं। जिससे यहां उसे भारी मुनाफे पर बेच सकें। पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है। कार्रवाई में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की विशेष भूमिका रही।बताया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की कार्रवाई से नशे में लिप्त अपराधियों की कमर टूट गई है।
एसटीएफ टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, उपनिरीक्षक केजी मठपाल, अउ निरीक्षक प्रकाश भगत, हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह, गोविंद बिष्ट, रविंद्र बिष्ट,रियाज अख्तर,दुर्गा सिंह पापड़ा,थाना पुलभट्टा एसओ प्रदीप मिश्रा,उनि दिनेश चन्द्र भट्ट
आदि शामिल थे।




