मेले में दिखी स्थानीय उत्पादों के साथ लोक संस्कृति की झलक।
काशीपुर। रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में भारत विकास परिषद देव भूमि महिला शाखा के तत्वावधान में मकर संक्रान्ति पर आयोजित उत्तराखंड हाट मेले में लोक संस्कृति की झलक दिखी।मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, विशिष्ट अतिथि उर्वशी दत्त बाली ने फीता काट कर किया। इससे पूर्व देव भूमि शाखा द्वारा मुख्य अतिथि चीमा समेत अतिथियों को पिछौरा पहनाकर स्वागत किया गया।देव भूमि शाखा अध्यक्षा डॉ शिखा चौहान ने बताया कि महिलाओं के अंदर के छुपी प्रतिभा और हुनर को जागृत करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले में दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली,पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, चंदोसी, समेत स्थानीय लोगों ने हस्त निर्मित वस्तुओं,स्थानीय उत्पादों कपड़ों लेडीज सूटों, ज्वैलरी पर्स, समेत खाने पीने के पचास से अधिक स्टाल लगाकर लोक संस्कृति का जीता-जागता उदाहरण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि चीमा ने देव भूमि महिला शाखा पदाधिकारियों को मेले के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेले में महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों के स्टाल प्रशंसनीय हैं। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया के अभियान में अवश्य बल मिलेगा। उर्वशी बाली ने पदाधिकारियों के साथ मेले में सुसज्जित दुकानों का भ्रमण करते हुए उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की, साथ ही आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। सचिव अनुजा अग्रवाल ने बताया कि मेले में हर एक घंटे में लकी ड्रा निकाले गए। भारत विकास परिषद पुरुष शाखा पदाधिकारियों ने मेले में पहुंचकर देव भूमि शाखा पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाया।इस दौरान पूर्व महापौर ऊषा चौधरी, क्षेत्रीय महिला सहभागिता कविता खुराना, दीपिका अग्रवाल, दीप्ति गुप्ता, अर्चना सिंह, एकता बंसल, गरिमा जैन, अंजलि अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, गीता जयसवाल, क्षेत्रीय सचिव संपर्क अजय विश्नोई, विमल गुड़िया,डॉक्टर मनीष अग्रवाल, प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, चार्टेड डॉ विनय जैन, पंकज अग्रवाल, अनुज बंसल, आरके सिंह, कौशलेश गुप्ता, विकल्प गुड़िया आदि मौजूद थे।




