मेधावी छात्राएं सम्मानित
रुद्रपुर।विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजनान्तर्गत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड एवं उत्तराखण्ड मदरसा बोर्ड, देहरादून द्वारा हाईस्कूल, मुशी /मौलवी, इण्टरमीडिएट व आलिम में उच्चतम अंक प्राप्तकर्ता एवं विभाग द्वारा चयनित पांच बालिकाओं को मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्राओं के अभिभावकों से अपील की कि वे बेटियों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करें और उनके सपनों को पूरा करने में सहयोग दें। मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नंदनी तोमर मौजूद थी।





