फिल्म अभिनेता खेर ने जानी खैरियत, मनिंद्र को भेंट की अपनी पुस्तक
काशीपुर:,बालीवुड के ख्यातिलब्ध अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर ने काशीपुर ज्योतिषाचार्य मनिंद्र कौशिक को फोन कर उनका हालचाल जाना। साथ ही मनिंद्र ने लोक निर्णय न्यूज को बताया कि 20 अगस्त को उत्तराखंड भ्रमण के दौरान पूर्व फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने फोन पर जब उन्हें परिवार सहित देहरादून आने का निमंत्रण दिया। यह सुन वह और उनके परिवार बेहद खुश हुए। अनुपम खेर के बुलावे पर जब वह देहरादून पहुंचे तो उनके कंधे पर हाथ रखकर मुस्कुराते हुए स्नेह जताया।साथ ही ज्योतिष शास्त्र से जुड़ी जानकारियां हासिल कीं। इसके बाद खेर ने अपनी लिखित बट नो लेस नामक पुस्तक भेंट कीं। खेर ने उनके आवास काशीपुर पर एक दिन आने की इच्छा जाहिर की।कौशिक उत्तराखंड के ऊर्जा निगम में अभियंता हैं । उन्होंने इंजीनियरिंग के अतिरिक्त विधि शास्त्र की डिग्री हासिल कर अधिवक्ता के तौर पर भी काम किया है। जीविकोपार्जन के लिए शासकीय विभाग में अपने कर्त्तव्य का पालन करने के साथ ज्योतिष शास्त्र का गहन अध्ययन करके भविष्य की जानकारी तथा ग्रहों की दशा दिशा के संदर्भ में समाज को बताते रहते हैं। अनुपम खेर की मनिंद्र के साथ साथ हुई यादगार भेंट पर क्षेत्र वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
__





