उत्तराखंड

प्रधानमंत्री अवॉर्ड पाने को चंपावत डीएम जुटे

चंपावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आज जिला कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान जनपद की ओर से इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले प्रस्तावों की रूपरेखा तय करने और आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इस वर्ष चंपावत द्वारा दो प्रमुख श्रेणियों ‘हॉलिस्टिक कैटेगरी’ और ‘इनोवेशन कैटेगरी’ में आवेदन प्रस्तुत किए जाएंगे। ‘हॉलिस्टिक कैटेगरी’ में विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से जनपद में हुए समग्र विकास और जनजीवन पर पड़े सकारात्मक प्रभाव को प्रदर्शित किया जाएगा। ‘इनोवेशन कैटेगरी’ में प्रशासन द्वारा स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए अपनाए गए नवीन, रचनात्मक एवं तकनीकी नवाचारों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा।डीएम मनीष कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों को दोनों श्रेणियों के अंतर्गत आवश्यक डेटा, दस्तावेज़ीकरण और सफल केस स्टडीज़ की तैयारी तत्काल आरंभ करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पुरस्कार न केवल प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है, बल्कि यह समर्पित और परिणाममुखी शासन की पहचान भी है। अतः प्रत्येक विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन समन्वय और गंभीरता के साथ करते हुए यह सुनिश्चित करे कि चंपावत का आवेदन सशक्त, सुसंगठित और उत्कृष्टता का प्रतीक बने।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती, सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर