प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ दो धरे
रुद्रपुर।बाजपुर पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने सुल्तानपुर पट्टी कस्बा में कोत मोबिन मेडिकल स्टोर/घर पर औचक निरीक्षण किया।इस दौरान टीम ने कासिम अली और उसके पुत्र मोहमद उवेश को अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाएं रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।साथ ही आरोपितों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल और टैबलेट बरामद किए गए, जिनकी कुल संख्या 26,296 हैं।इनमें 23,896 प्रतिबंधित कैप्सूल (जैसे SPAS PROXYMIN PLUS, PROXIMO SPAS, PATMOL-SPAS) और 2,400 प्रतिबंधित ALPRAZOLAM टैबलेट शामिल हैं।बरामद दवाओं में ट्रैमाडोल हाइड्रोक्लोराइड और अल्प्राजोलम जैसे नियंत्रित पदार्थ पाए गए। बाजपुर कोतवाली पुलिस ने आज मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।





