रुद्रपुर। महिला के मुंह से झाग निकलने से मौत हो गई।घटना स्थल पर बिखरे सामान से अनुमान लगाया जा रहा है कि जान बचाने के लिए महिला ने काफी संघर्ष किया होगा। हालांकि यह पुलिस की जांच का विषय है।मूल रूप से छत्तीसगढ़ की 26 वर्षीय मधु ने दुर्गा कॉलोनी गांव भूरारानी निवासी अनिल राम से पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था। दुर्गा कॉलोनी में किराए पर रहने लगे। बुधवार को बिस्तर पर मधु का शव पड़ा होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सीओ प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पहुंचे। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया महिला का मुंह दबाकर हत्या की आशंका है।संदिग्ध मानते हुए अनिल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना की और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर बिखरा सामान यह दर्शाता है कि मधु ने खुद को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया होगा।हालांकि जांच में मौत का राज खुलेगा।