ऊधम सिंह नगर शिक्षा

पंत विवि में शोध को बढ़ावा को परियोजना प्रस्तुत

पंतनगर। पंत विवि के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में अन्वेषण के कार्यक्रम में सामाजिक विज्ञान, मानविकी, व्यावसायिक प्रबंधन, वाणिज्य व कानून क्षेत्र के तहत विद्यार्थियों द्वारा अभिनव परियोजना विचार प्रस्तुति किए।एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी द्वारा वर्ष 2007 से आयोजित अन्वेषण कार्यक्रम ने शैक्षणिक शोध समुदाय को नवाचारी विचारों और छात्रवृत्ति को बढावा देने के लिए एक जीवंत मंच प्रदान किया है। अन्वेषण के उद्घाटन समारोह में डीन डॉ. अलका गोयल ने इसे नवीनतम विचार प्रस्तुति का महत्व बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा, जो एक विचार प्रस्तुति द्वारा सबके समक्ष आएगी, उसकी सराहना की और विवि स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के महत्व के बारे में बताया। सामाजिक विज्ञान थीम के तहत विभिन्न महाविद्यालयों से 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी टीमों ने प्रथम सत्र में पोस्टर प्रस्तुति दी। निर्णायक दल में आइएस हरबंस सिंह चुघ, सेनि. प्राध्यापक डॉ. सरिता श्रीवास्तव और उद्यमी राहुल क्र्रीती रहे। चयनित टीम दूसरे चरण जोनल स्तर पर प्रस्तुति देगी। इस मौके पर डा. छाया शुक्ला, डा. गोविंद कुशवाहा, डा. शैफाली मैसी, डा. अमित केसरवानी डा. आरएस जादौन, डा. एएस जीना डा. मनीषा गहलौत, डा. सीमा क्वात्रा, डा. अर्चना कुशवाहा व डा. अनुपमा पांडेय आदि मौजूद रहे।


locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99