ऊधम सिंह नगर

पंत विवि की मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा रद,जांच पर सवाल

पंतनगर:पंत विवि के बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा रद हो गई। हालांकि परीक्षा कब होगी,इसकी अभी तिथि घोषित नहीं की गई है।कहीं ऐसा तो नहीं कि लैपटॉप से पेपर लीक हुए हो।हालांकि यह तो जांच समिति ही बता सकती है। कमेटी पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि जिस विभाग के पेपर लीक हुए हैं,उसी विभाग के प्रोफेसर के नेतृत्व में जांच समिति गठित की गई थी। पेपर लीक होने की खबर सबसे पहले लोक निर्णय वेबसाइट पर चलाई गई थी।
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के प्रद्यौगिकी महाविद्यालय के द्वितीय सेमेस्टर 2024_25 की अंतिम परीक्षाओं के दौरान दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के बैकलॉग विषयों की परीक्षा हुई थीं।इसके पेपर लीक हो गए थे। इसकी भनक लगते ही विवि में खलबली मच गई थी। आनन फानन महाविद्यालय के डीन डॉक्टर एसएस गुप्ता ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डीन डॉक्टर लोकेश वार्ष्णेय के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी। पेपर लीक करने के शक में ठेके पर तैनात दो कर्मचारियों को हटा दिया गया।टीम ने जांच रिपोर्ट डीन को सौंप दी। विवि में चर्चा जोरों पर रही कि पेपर लीक हुए और पेपर लीक करने वालों को कुछ छात्रों ने ऑनलाइन तो कुछ ने कैश भुगतना किया था। करीब 10 से 12 लाख रुपये के भुगतान की चर्चा है। हालांकि यह जांच का विषय है। परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनोद कुमार ने छह सितंबर को पत्र जारी कर कहा था कि द्वितीय सेमेस्टर 2024-25 की अंतिम परीक्षाओं में पेपर लीक की शिकायतों की जांच के लिए प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के डीन की ओर से जांच कमेटी गठित की गई थी। समिति की सिफारिशों और उसके सक्षम प्राधिकारी की ओर से दिए गए अनुमोदन के आधार पर, उन छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षाएं निरस्त की जाती हैं, जिन्होंने द्वितीय सेमेस्टर 2024-25 की अंतिम परीक्षाओं के दौरान मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के अपने बैकलॉग विषयों की परीक्षा दी थी।सोमवार को विवि में चर्चा रही कि पेपर बाहर से ऑनलाइन मंगाकर कालेज स्तर पर मॉडरेट किया जाता है। शिक्षक पेपर बनाकर ऑनलाइन कॉलेज की परीक्षा नियंत्रक को भेजते है, उस मेल आइडी का सुरक्षित पासवर्ड भेजा जाता है।जिससे ऑनलाइन पेपर को खोलकर मॉडरेट किया जा सके। चर्चा है कि इस मामले में विवि प्रशासन कार्रवाई कर सकता है।जिन छात्रों ने बैकलॉग परीक्षा देकर चले गए हैं,उन्हें फिर परीक्षा देनी पड़ सकती है।परीक्षा कब होगी,इसकी तारीख घोषित नहीं हुई है । शिक्षकों,कर्मचारियों और विद्यार्थियों में यह खबर खूब चर्चा में रही।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार