उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

नशा कारोबारियों पर चला निगम प्रशासन का बुलडोजर

नशा माफिया पर चला नगर निगम प्रशासन का बुलडोजर

रुद्रपुर। नगर निगम, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में सिडकुल ढाल के पास अवैध निर्माण कर नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अवैध खोखों को ध्वस्त किया गया तो कई खोखों से जहरीली कच्ची शराब, चरस, स्मैक और अन्य मादक पदार्थों की भारी मात्रा बरामद हुई। बरामद सामग्री को तुरंत आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में खलबली मची है।महापौर विकास शर्मा को लंबे समय से ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में सिडकुल ढाल के पास चल रहे नशे के कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। पार्षदों और स्थानीय नागरिकों ने भी कई बार इस संबंध में शिकायतें दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। महापौर के आदेश पर नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडेय के नेतृत्व में नगर निगम, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। वार्ड नंबर 1 और 2 में सिडकुल सड़क के किनारे बने अवैध खोखों को जब ध्वस्त किया गया तो वहां अफरा-तफरी मच गई। कई अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटकर भागते नजर आएअभियान को लेकर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि नशे का नेटवर्क पूरे शहर में फैला हुआ है और इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर एक विशेष संयुक्त टीम बनाई गई है। यह टीम नगर निगम क्षेत्र के उन स्थानों की पहचान कर रही है। जहां अवैध नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, और अब इनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।महापौर शर्मा ने कहा कि यह एक अभियान नहीं, बल्कि सामाजिक संकल्प है युवा पीढ़ी को नशे के जाल से बचाने और रूद्रपुर को स्वच्छ, सुरक्षित और नशामुक्त बनाने का। आने वाले दिनों में नगर निगम इस दिशा में और व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर नशे के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ेगा।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार