नई सदी की खुशियां पाने आए है , मैया तेरे घर दीवाने आए है
रुद्रपुर।वैष्णवी शक्तिपीठ आश्रम ( वैष्णो देवी मंदिर ) ब्रह्मलीन वैष्णवी शक्ति पीठाधीश्वरी मां हंसेश्वरी भारती जी महाराज स्वर्ग फार्म वाली देवी जी के स्थान पर अंग्रेजी नववर्ष के उपलक्ष्य में दिव्य श्रृंगार आरती व माता की चौकी का भव्य आयोजन हुआ।जिसमें वैष्णो भजन मंडल के भक्तों द्वारा आए हुए भक्तों को खूब भक्ति के माहौल में रंग दिया गया। सुंदर भजनों की पेशकश में सुए सुए चोलियां वालिए, तेरा ध्यान धरा हर वेले स्वर्ग फार्म वाली कहलान वालिए,तू तो स्वर्ग फार्म वाली कहलाई तूने अदभुद है लीला दिखाई,नई सदी की खुशियां पाने आए है , मैया तेरे घर दीवाने आए है, बेअंत माया तेरी बेअंत माया, यह मंदिर मेरी मां का आई मैया हो आई , मैया द्वारे पवन सुनहरी, मेरा किसे न पूछिया हाल मां, राधा रानी कृपा कीजिए, तेरा भवन बड़ा रंगीला माता रानिये आदि भजनों से भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिए । आरती के बाद भक्तों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महंत श्याम खुराना, सतनाम सिंह , हरीश घई, नरेश घई, राजेश आनंद, राजीव ग्रोवर,लक्ष्य शर्मा , जीतू अरोड़ा, कपिल,सन्नी, रजत मिश्र,जिगर गुंबर , गौरव गुंबर,अंकित, कमल, हरीश अरोरा,अरविंद मिश्रा, कंचन, सुनीता अरोड़ा, सीमा शर्मा,प्रीति ग्रोवर,निशा,मन्नू, गगन,जया आनंद व समस्त भक्त जन मौजूद थे।




