अध्यात्म उत्तराखंड

धामी का पूर्णागिरि यात्रा को बारह माह संचालित करने की दिशा में बड़ा कदम

चंपावत। विश्वप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा को वर्षभर (12 माह) संचालित करने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एक ऐतिहासिक, दूरदर्शी एवं जनहितकारी पहल की गई है।धामी ने मां पूर्णागिरि धाम यात्रा को बारहमासी संचालित करने की घोषणा थी।अब धरातल पर साकार होने की दिशा में अग्रसर है।इस पहल का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को पूरे वर्ष सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना है, साथ ही क्षेत्रीय पर्यटन को सशक्त बनाते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करना भी है। यात्रा के बारहमासी संचालन से रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा आतिथ्य, परिवहन एवं पर्यटन से जुड़े व्यवसायों को लाभ मिलेगा।इसी क्रम में टनकपुर नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नायकगोठ में स्थित किरोडा नाले पर प्रस्तावित पुल निर्माण कार्य को शासन स्तर पर पूर्ण स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत 480 मीटर लंबाई एवं 120 मीटर स्पैन वाले पुल के निर्माण के लिए 48.37 करोड़ (रुपये अड़तालीस करोड़ सैंतीस लाख पचपन हजार मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। ब्रिज कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (ब्रिडकुल), हल्द्वानी इकाई द्वारा प्रस्तुत ई-डीपीआर का शासन स्तर पर परीक्षण उपरांत यह निर्णय लिया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने इस स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि किरोडा नाले पर पुल का निर्माण स्थानीय नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इससे टनकपुर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा तथा मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रदालुओं और आमजन को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को शीघ्र इसका लाभ मिल सके।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
अध्यात्म

आज का पंचांग – 5 सितम्बर 2025

विक्रम संवत्सर २०८२शक संवत १९४७,विश्वावसु माह:-भाद्रपद,पक्ष:-शुक्ल,तिथि:-त्रयोदशी,पर्व:-श्री गणेशोत्सव, ऋतु:-शरद, सूर्योदय:-प्रातःकाल ६:०१,सूर्यास्त:-सांध्यकाल ६:३८, दिशाशूल:-पश्चिम ( आज पश्चिम एवं दक्षिण-पश्चिम कोण की दिशा