दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल
पंतनगर : पंतनगर में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई।जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बुधवार रात पंत विवि के स्टेडियम के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई।में की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाबू, ट्विंकल पुत्र राजकुमार, सतीश पुत्र वीरपाल निवासी टीडीसी हल्दी पंतनगर और इरफान पुत्र निसार निवासी बेनी पंतनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को पंत विश्वविद्यालय के चिकित्सालय में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया।एंबुलेंस द्वारा रेफर कर दिया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसमें इरफान पुत्र निसार निवासी बेनी पंतनगर का इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।



