दिनेशपुर के सेना से रिटायर्ड कैप्टन भवान का गुरुनाम में निधन
रुद्रपुर।भारतीय सशस्त्र सेना नागा रेजीमेंट से रिटायर्ड कैप्टन भवान सिंह रौथाण ने मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में आज अंतिम सांस ली।फेफड़ों में पानी भरने अंदरुनी जख्म होने पीड़ित थे।भारतीय सशस्त्र सेना/ नागा रेजीमेंट से रिटायर्ड कैप्टन भवान सिंह रौथाण/ पुत्र स्वर्गीय माधौ सिंह रौथाण उम्र 62 वर्ष, निवासी खटोला, दिनेशपुर, ऊधम सिंह नगर की लंबी बीमारी के बाद शनिवार को इलाज के दौरान मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनका चार माह से इलाज चल रहा था,जो पहले मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर मे 17 दिन भर्ती थे। यहां से रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में भी उपचार कराया।फिर 22 सितंबर 2025 को मेदांता अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। उनका पार्थिव शरीर आज देर रात दिनेशपुर लाया जाएगा। रविवार को चित्राशिला घाट, रानीबाग पर अंत्येष्टि की जाएगी । भवान सिंह रौथाण ने वर्ष, 1997 में ऑपरेशन विजय/ कारगिल युद्ध के दौरान मैं अग्रणी भूमिका निभाई थी ।




