दहेज में पति सिपाही सहित ससुरालियों पर प्राथमिकी
काशीपुर।अंजली पत्नी शरद कुमार पुत्री चरन सिंह हाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा, थाना
23 जून को आइटीआइ थाने में दी तहरीर में कहा था कि शरद कुमार पुत्र जसवीर सिंह निवासी लोधीपुर बिशनपुर, थाना मझोला, जिला मुरादाबाद के साथ विवाह हुआ था।माता पिता अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था। शादी में करीब 18 लाख रुपये खर्च हुए थे। शादी के कुछ माह बाद पति शरद इसके पिता से 70 हजार रुपये उधार लिए थे,जो वापस नहीं किए। पति ताना मारते थे कि वह सिपाही है और सिपाही की शादी 25 लाख रुपयों से कम नहीं होती है। सास शान्ति देवी एवं ससुर जसवीर सिंह एवं ननद अंशु पुत्री जसवीर सिंह एवं छोटी ननद रोनी पुत्री जसवीर सिंह, देवर सनी पुत्र जसवीर सिंह भी अक्सर कम दहेज लाने का ताना देते रहते थे।यह भी कहते थे कि आजकल सरकारी नौकरी वाले की शादी 50-50 लाख रुपये में हो रही है। लेकिन उसके पिता 25 लाख रुपये भी शादी में खर्च नहीं किए। कई-कई दिनों तक भूखा रखते थे।एक पुत्री ऐनी को जन्म दिया। जिसकी उम्र करीब 10 माह है।पुत्री के जन्म के बाद ससुराली और खफा हो गए। तीन मार्च को सुबह करीब साढ़े नौ बजे शरद कुमार शराब पीकर उसके साथ मारपीट की। 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस बुलाई। पुलिस को थाने मझौला ले गई।इसके बाद सास शान्ति देवी, ननदें रोनी व अंशु एवं देवर सनी ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया और पुत्री ऐनी को छीन लिया।जेवर भी छीन लिया।पुलिस ने तीन मार्च को समझौता करा दिया कि शरद भविष्य में उसके साथ मारपीट नहीं करेगा, न ही दान दहेज की कोई मांग करेगा। चार मार्च को उसे बुरी तरह ससुरालियों ने पीट दिया। सात मार्च को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद को तहरीर दी। इस पर पति ने 26 मई को 2025 को राजीनामा कर उसे घर ले गया। दो दिन बाद फिर उसे पीट दिया। परिवार वालों ने दहेज में सात लाख रुपये नगद व ढाई तोले सोने की चेन लाने के लिए दबाव बनाने लगे।दहेज लाने में असमर्थता जताई तो 10 जुलाई को पति शरद व उसकी सारा शान्ति देवी, ससुर जसवीर सिंह, ननद अंशु, रोनी एवं देवर रानी ने उसे पीट कर घर से निकाल दिया। साथ ही दहेज न लाने पर जान से खत्म करने की धमकी भी दी।पुलिस ने आरोपितों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
।




