उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर नेशनल न्यूज़ शिक्षा

डॉ.माधव कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में नामित

नई दिल्ली।गृह मंत्रालय के अंतर्गत राजभाषा विभाग द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के पुनर्गठन के क्रम में देश के प्रतिष्ठित हिंदी विद्वान एवं वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. माधव प्रसाद त्रिपाठी को समिति का गैर-सरकारी सदस्य नामित किया गया है।यह नामांकन गृह राज्य मंत्री (एन) की स्वीकृति से किया गया है। राजभाषा विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि समिति के पुनर्गठन के अंतर्गत विभिन्न राज्यों से हिंदी भाषा, साहित्य एवं शिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।डॉ. माधव प्रसाद त्रिपाठी वर्तमान में वरिष्ठ प्रवक्ता (हिंदी) के रूप में कार्यरत हैं तथा हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार, अकादमिक लेखन और शिक्षण के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। वे उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित सरस्वती विहार, वीरभट्टी क्षेत्र से संबद्ध हैं।राजभाषा विभाग ने कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से अनुरोध किया है कि नव-नामित सदस्यों को सम्मिलित करते हुए हिंदी सलाहकार समिति के पुनर्गठन की अधिसूचना शीघ्र जारी की जाए तथा समिति की बैठकों का आयोजन नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए।हिंदी जगत, शैक्षणिक समुदाय और उत्तराखंड क्षेत्र में इस नामांकन को गौरव का विषय माना जा रहा है। विद्वानों एवं शुभचिंतकों ने डॉ. त्रिपाठी को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए बधाई देते हुए इसे हिंदी भाषा के प्रति उनके सतत योगदान की स्वीकृति बताया है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99