डॉ. एसके वर्मा को शोध निदेशक का भी चार्ज मिला
पंतनगर। पंत विवि के फसल अनुसंधान केंद्र के संयुक्त निदेशक व जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एके वर्मा को विवि के शोध निदेशक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया।कृषि महाविद्यालय के डीन प्रोफेसर सुभाष चंद्रा के पास शोध निदेशक का अतिरिक्त चार्ज था। यह आदेश विवि के मुख्य कार्मिक अधिकारी बीएस चालल ने मंगलवार को कुलपति के निर्देश पर जारी किया है।





