ट्रक ने किसान को रौंदा
गदरपुर। सड़क हादसे में किसान की मृत्यु हो गई।ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। ऊधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र के ग्राम तिलपुरी के 60 वर्षीय कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह खेती करते थे। वह सोमवार को ई-रिक्शा पर टीवी रखकर गदरपुर के लिए भेज दिया था। जबकि वह बाइक से आ रहे थे। रबर फैक्ट्री महतोष चौकी के पास कट पर पीछे से ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया।जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के साथ चालक को हिरासत में ले लिया। कुंवर की मौत की सूचना पर स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




