परमात्मा के बारे में क्या बोल गए स्वामी अमृतानंद
काशीपुर। विश्नोई सभा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन सोमवार को हरिद्वार के महंत स्वामी प्रणवानन्द महाराज के सानिध्य में कथा व्यास आचार्य अमृतानन्द महाराज ने कथा सुनाकर भावविभोर कर दिया।कहा कि परमात्मा रुप रंग जात पात धनवान नहीं, भक्ति का प्रेम देखा है। उसके कर्म देखता है, उसकी धर्म सेवा देखा है, राष्ट्रभक्त समाज की शक्ति देखा है । अतिथि देवो भव अतिथि की सेवा सर्वोपरि है। स्वामी प्रवणानंद महाराज ने देश भक्ति और सनातन की रक्षा हेतु अपनी परंपराओं को अपनाने पर बल दिया ।इस दौरान सतीश विश्नोई , विशाल सिंह की मुक्त सिंह, गीता विश्नोई,योगेश जैन , पंकज विश्नोई, गौरव विश्नोई अर्जुन सिंह, सुरेश चंद, राजेंद्र सिंह, कृष्ण पाल सिंह आदि मौजूद थे।




