जानें,किस पीएसी में लगे मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
रुद्रपुर: पीएसी 31वीं वाहिनी रुद्रपुर के 55वें स्थापना दिवस पर वाहिनी परिसर में चार दिवसीय मेला मंगलवार शाम से शुरू हो गया।मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दीपक रावत ने फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया। उन्होंने मेला स्टॉलों का निरीक्षण कर उत्पादों की सराहना की। उन्होंने पीएसी 31वीं वाहिनी के सभी पीएसी जवानों, अधिकारियों व उनके परिवारजनों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पीएसी के जवान जनसुरक्षा के लिए अतिमहत्वपूर्ण है। जनसुरक्षा के लिए संवेदनशील रहकर हमेशा तत्पर रहती है एवं अपने दायित्वों को मुस्तैद होकर कार्य करती है। सेनानायक पंकज भट्ट ने बताया कि एक,दो व तीन अक्टूबर को पूर्वाहन 11 बजे से मेले के साथ ही खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। समापन दिवस पर मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही लक्की ड्रा व पुरस्कार वितरण किया जाएगा। मेले में पीएसी महिला बैंड द्वारा सुंदर पहाड़ी धुनों का प्रदर्शन कर स्वागत किया। कुमायूंनी लोक गायक जितेंद्र तुमकियाल, गायिका प्रीति,ज्योति व मां नैनी सांस्कृतिक दल द्वारा सुंदर गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,अपर पुलिस अधीक्षक आरडी मठपाल,उप सेनानायक मिथलेश कुमार सिंह, सहायक सेनानायक तपेस कुमार चन्द, शिविरपाल राकेश महरा तहसीलदार दिनेश कुटोला सहित अनेक अधिकारी जवान व परिवारजन मौजूद थे।




