ऊधम सिंह नगर स्वास्थ्य

जानें,किस दिन बच्चों को खिलाई जानी एल्बेंडाजोल गोली

रुद्रपुर:अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने आठ अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्था, मदरसों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में शतप्रतिशत बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने को कहा। एक भी बच्चा दवाई खाने से न छूटें।महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों के साथ ही पैरामेडिकल कॉलेजों में भी 19 वर्ष तक की आयु वर्ग के विद्यार्थियों को चिन्हित करते हुए दवाई खिलाई जाएं। उन्होंने स्कूल न जाने वाले सभी बालक, बालिकाओं, श्रमिक के बच्चों एवं घुमन्तू बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से कृमि नाशक दवा एल्बेंण्डाजोल खिलाने के निर्देश दिए। कृमि मुक्ति दिवस पर दवाई खाने से वंचित बच्चों को 15 अक्टूबर को मॉप-अप दिवस पर दवाई खिलाई जाएं।सभी स्कूलों, कॉलेजों, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दवाई समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर केके अग्रवाल ने बताया कि जनपद में 01 से 19 वर्ष तक के 604459 बच्चों को दवाई खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में 2288 विद्यालयों एवं 2388 आंगनबाड़ी केन्द्रों में एलबेन्डाजोल की दवाई खिलायी जायेगी। एलबेन्डाजोल की 400 एमजी की दवा एक से दो साल तक के बच्चों को आधी टेबलेट चम्मच में घोलकर तथा तीन साल तक के बच्चों को पूरी टेबलेट पानी में घोलकर पिलाई जाएंगी। तीन से 19 वर्ष से बच्चों, किशोर/किशोरियों को पूरी गोली चबा-चबा कर खिलाई जाएगी। एक से 19 साल के सभी बच्चों (लड़कों एवं लड़कियों) को ऑत के कृमि संक्रमण का खतरा रहता है, कृमि मनुष्य की आन्त में रहकर, मानव शरीर ऊतकों से जरूरी पोषक तत्वों को खाते हैं, जिससे बच्चों में कुपोषण एवं खून की कमी होने लगती है तथा बच्चों की कार्य क्षमता घटने लगती है।
बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आरके सिन्हा, एसीएमओ डॉ.हरेन्द्र मलिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल अग्रवाल, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नंदनी तोमर आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार