जानें,कब का राशन डीलर्स के लाभांश का भुगतान होगा
देहरादून:प्रदेश की खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में राशन डीलर्स के भुगतान एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में ऑल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन, उत्तराखण्ड के पदाधिकारी भी मौजूद थे।कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विभाग को वर्ष,2024 तक का लाभांश और भाड़े का भुगतान करने को कहा। ऑल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन को भारत सरकार की ओर से प्राप्त होने वाले बजट के बाद सभी जिलों का एक समान रूप से भुगतान कराने का भरोसा दिलाया। कोविड के समय के भाड़े का भी भुगतान जल्द कर दिया जायेगा।गोदामों में धर्मकांटा तथा वेविंग मशीन लगाने के लिए परीक्षण किया जाएं तथा गोदाम की क्षमता के अनुसार धर्मकांटा तथा वेविंग मशीन लगाना सुनिश्चित करें। मंत्री ने ई-पॉज मशीन के संबंध में आ रही दिक्कतों का भी संज्ञान लिया और तकनीकी स्टॉफ को बढ़ाने को कहा।रेखा आर्या ने ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की मांग पर एसएफआइ के लाभांश को एनएफएसए के समान्तर किये जाने के संबंध में कहा कि उक्त के संबंध में प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है ।जिसे दीपावली तक पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस मौके प्रमुख सचिव खाद्य एल फनई, आयुक्त खाद्य चन्द्रेश कुमार यादव, अपर आयुक्त पीएस पांगती आदि मौजूद थे।





