उत्तराखंड

जानें, सांसद बंसल ने किस गांव को लिया गोद

देहरादून : राज्यसभा सांसद डा.नरेश बंसल ने शनिवार को नया सांसद आदर्श ग्राम योजना में सहसपुर ब्लाक के हरियावाला कलां गांव को गोद लिया। उन्होंने आपका सेवक, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता मिलन और समस्या जानने हरियावाला पहुंचे। जहां पर उन्होंने समस्याएं जानीं व विकास के लिए सुझाव भी मांगे।डा. नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का सपना संपूर्ण भारत के विकास का है और वह तभी संभव होगा जब गांव का विकास होगा। इसके लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत उन्होंने हरीयावाला कलां गांव को गोद लिया है। अब यह गांव सांसद के गोद लिए गांव के तौर पर प्रशासनिक स्‍तर पर निगरानी में रहेगा।योजनाओं से संतृप्‍त करने के साथ ही गांव में विकास की अतिरिक्‍त योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए केंद्र बिंदु रहेगा। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि उक्त ग्राम पंचायत की कार्य योजना डीआरडीए में उपस्थित होकर पोर्टल पर फीड की जाए। इसके बाद गांव को समग्र योजना से आच्छादित करने का अभियान शरू किया जाए।उन्होंने स्थानीय स्तर पर भी विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने का निर्देश दिया।मूल रूप से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने के बाद ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि पहले वह इस योजना के तहत रायवाला ब्लॉक के जीवनवाला एवं हरिपुर कलां गांव गोद लिए थे, जिनमें विकास योजनाओं के पहुंचने व रेगुलर मानीटरिंग से वहां विकास हुआ और लोगों का जीवन आसान हुआ है।बैठक में विधायक सहसपुर सहदेव पुंडिर,सीडीओ अभिनव शाह, पीडी विक्रम, जिला पंचायत सदस्य कंचन देवी,ग्राम प्रधान रजनी देवी, प्रधान कंडोली कोमल देवी, धीरज गुलेरिया कनिष्ठ प्रमुख, पुर्व प्रधान आशीष नेगी, मेघ सिंह आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर