जानें, मध्यरात औचक निरीक्षण को क्यों निकले चंपावत डीएम
चंपावत। यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के कार्य की प्रगति जानने के लिए स्वाला क्षेत्र का शनिवार मध्यरात औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को हर समय सुचारु बनाए रखने की हिदायत दी। मार्ग निर्माण कार्य के दौरान भी किसी प्रकार की यातायात बाधा उत्पन्न न हो।इसके लिए पर्याप्त वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। डीएम ने स्वाला में पानी के निकासी को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।जिससे मार्ग में यातायात में समस्या न उत्पन्न हो और भारी वाहनों सहित सभी वाहनों का सुचारु आवागमन बना रहे।उन्होंने मार्ग को शीघ्र समतल करने, साइड ड्रेनेज को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए। जिससे भारी वाहन भी आसानी से यातायात कर सके। कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली।मरीजों से भी सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होने की हिदायत दी।निरीक्षण से अधिकारियों में खलबली मची रही।




