जानें, बाजपुर मंडी ने किसान को क्यों किया सम्मानित
रुद्रपुर: कृषि उत्पादन मंडी समिति बाजपुर में मंगलवार को आयोजित ई-नाम दिवस कार्यक्रम में अगस्त में ई-नाम पोर्टल पर सर्वाधिक व्यापार करने वाले कृषक इंदरप्रीत सिंह को सम्मानित किया गया।इसके अलावा व्यापारी मैसर्स बरार फ्रोजन फूड्स बाजपुर क्षेत्र के प्रगतिशील किसान राजविंदर सिंह को भी सम्मानित किया गया प्रभारी अधिकारी/ उप जिलाधिकारी डॉक्टर अमृता शर्मा ने शाल भेंट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।मंडी सचिव कैलाश चंद शर्मा ने किसानों और व्यापारियों को मंडी समिति की कल्याणकारी योजनाओं एवं ई-नाम परियोजना से संबंधित पीओपी की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मंडी समिति का समस्त स्टाफ एवं व्यापारी उपस्थित थे




