ऊधम सिंह नगर शिक्षा

जानें, पंत विवि में क्यों परेशान हो रहे हैं छात्र

पंतनगर: विवि के एक कर्मचारी ने कुलसचिव को पत्र देकर स्टूडियो संचालक पर परिचय पत्र के लिए विद्यार्थियों को परेशान करने का आरोप लगाया है।

पंतनगर की झा कॉलोनी निवासी गिरजा शंकर शुक्ल ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र भेजकर कहा है कि विवि में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों को विवि से पुस्तक आवंटन और विविध कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए विवि का परिचय पत्र जरूरी है। कई वर्षों से विवि के शॉपिंग सेंटर की मैसर्स स्टूडियो को विश्वविद्यालय ने परिचय पत्र बनाने के लिए अधिकृत किया है।मेरा भांजा आर्यन दूबे, परिचयांक संख्या – 63698, जो प्रौद्योगिकी
महाविद्यालय में बीटेक.-कम्प्यूटर इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र है। आर्यन का 12 सितंबर को परिचय पत्र के लिए अधिकृत स्टूडियो में फोटो खिंचवाकर धनराशि का भुगतान भी कर दिया गया। मगर कई बार चक्कर लगाने के बाद भी अभी तक परिचय पत्र सुलभ नहीं करवाया गया। कहा कि विद्यार्थियों को एक बार बड़ी मार्केट जाने में करीब 40 रुपए किराया खर्च हो जाता है। कक्षाओं में सहभागिता एवं विविध आवश्यक गतिविधियों में थके हुए बच्चों को
मार्केट जाने के लिय समय निकाल पाना काफी कठिन होता है।स्टूडियो के संचालक
अनावश्यक विद्यार्थियों को बार-बार बुलाकर अनर्गल बातों से मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहता है। 27 सितंबर को मेरी पुत्री भांजे के साथ परिचय पत्र लेने स्टूडियो पहुंची तो संचालक की पत्नी मेरी पुत्री का
काफी अपमान किया। भविष्य में भांजे को अकेले आने की हिदायत दी।साथ ही स्टूडियो संचालक और उसकी पत्नी ने
ताना मारा कि “आजकल के बच्चों को तो कुछ कह भी नहीं सकते, कहीं वो आत्महत्या न
कर लें । यह सुन मेरे भांजे का चेहरा रोने जैसा हो गया था। आर्यन काफी परेशान कि बिना परिचय पत्र के पुस्तकें आदि का काम कैसे होगा। संचालक ने आर्यन को रविवार शाम चार बजे स्टूडियो बुलाया।भांजे के साथ जब वह भी गया तो संचालक आर्यन पर बेवजह मानसिक
दबाव बनाने का प्रयास किया। संचालक पर गत वर्ष मेरी पुत्रियों के परिचय पत्र प्राप्त करने में भी परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने विद्यार्थियों को महाविद्यालयों के अधिष्ठाता कार्यालय के माध्यम से परिचय पत्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99