जानें, देश के किस विवि में चलेगा योग विज्ञान पर विशेष कोर्स
वाराणसी: तन_मन से स्वस्थ तो होंगे ही, करियर में भी संभावनाएं बढ़ सकती हैं।इसके लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित भारत अध्ययन केंद्र में योग विज्ञान पर विशेष कोर्स शुरू होने जा रहा है।इससे रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।
योगाभ्यास के जरिए जीवन शैली में सुधार आता है।अब योग प्रशिक्षक के तौर पर स्कूल, जिम, योग स्टूडियो में भूमिका निभा सकते हैं। भारत अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर सदाशिव कुमार द्विवेदी बताते हैं कि योग विज्ञान में विशेष कोर्स करने पर काउंसलर के रूप में योग थिरैपी से तनाव जैसी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।आत्म अनुशासन और आत्म जागरूकता के लिए योग विषयक पाठ्यक्रम की कक्षाएं केंद्र में तीन नवंबर से 17 नवंबर तक संचालित होंगी। यह कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चलेंगी।इस दौरान सैद्धांतिक और प्रैक्टिकल सत्र संचालित होंगे। यह कोर्स करने के लिए देश,विदेश से कोई भी आवेदन कर सकता है। इसके लिए एक नवंबर तक ही पंजीयन होगा।




