उत्तराखंड कारोबार

जानें, चंपावत में पर्यटन स्वरोजगार के लिए कितने आवेदनों पर लगी मुहर

चंपावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) विकास योजना की जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक हुई। गहन चर्चा के बाद पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से, समिति ने योग्य आवेदकों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया। कुल 21 आवेदकों (होटल के लिए 03 तथा होमस्टे के लिए 18 आवेदन) के प्रस्तावों पर मुहर लग लगी और उन्हें बैंक ऋण के लिए संस्तुति (सिफारिश) प्रदान की। आवेदन पत्र अब ऋण वितरण की आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित बैंकों को भेजे जाएंगे।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि यह कदम चम्पावत में पर्यटन गतिविधियों को नई दिशा देगा ।स्थानीय युवाओं तथा ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने में सहायक होगा।साथ ही स्थानीय लोगों को उनके गांव में ही स्थायी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और रिवर्स पलायन (पलायन की वापसी) को प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को संस्तुत आवेदनों पर जल्द और प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने को खास।जिससे लाभार्थियों को समय पर ऋण प्राप्त हो सके और वे बिना किसी देरी के अपने उद्यम (पर्यटन इकाई/होमस्टे) शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं चम्पावत को एक मॉडल पर्यटन जनपद बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।जिससे न केवल स्थानीय आय में वृद्धि होगी, बल्कि क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का प्रचार-प्रसार भी होगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर जी एस खाती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, लीड बैंक कार्यालय से प्रांशु मैठाणी, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड स्वाति कार्की, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पंकज तिवारी आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

कारोबार

राष्ट्रपति भवन ऐसे महकेगा तराई के ‘फुलवारी’ समूह के हुनर की खुशबू

लोक निर्णय, रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तराई के फुलवारी समूह के हुनर
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व