ऊधम सिंह नगर

जानें, किसे कहा जाता है एकात्म मानववाद का प्रणेता

काशीपु। पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर आवास विकास के उपाध्याय पार्क में गुरुवार को दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान पदाधिकारियों और अतिथियों ने मनाई। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति के पूर्व अध्यक्ष एस. पी गुप्ता ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पं दीनदयाल के भारत की सनातन तथा एकात्म मानववाद की विचारधारा पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के उत्थान के लिए हम सबको सदैव तत्पर रहना चाहिए। केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने उपाध्याय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक और आर्थिक बेहतरी के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक समरसता का भाव जागृत करते हुए मानवता के समग्र विकास पर पहल करनी चाहिए। सेवा प्रतिष्ठान समिति
अध्यक्ष मनोहर गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दीनदयाल जी के आदर्शों और समाज में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान को हम सबको आत्मसात करना चाहिए। साथ ही समाज सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मनोहर गुप्ता महामंत्री अशोक धीमान के. एस.कपूर राजेन्द्र अग्रवाल सर्राफ सुरेश गोयल चक्रेश जैन जी. के. अग्रवाल एमपी गुप्ता प्रवीण जैन राकेश गुप्ता डा योगराज सिंह डा आर. सी.शर्मा सर्वेश यादव के.गुप्ता समेत अतिथि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार