जानें, किसने बांटे निश्शुल्क पौधे
बाजपुर। ग्राम हरिपुरा और हरसान में ग्रामीणों को आम, कटहल, आंवला, तेजपत्ता के पौधे निश्शुल्क बांटे गए।शुल्क भेंट किए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सौरभ चौहान और कर्मचारी मुकेश कुमार का योगदान रहा।हरिपुरा के प्रधान प्रमोद जोशी और हरसान की प्रधान उर्मिला पंत उनके पति अशोक पंत और समाजसेवी दीप चंद्र दानी मौजूद थे।
पूर्व जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर आशुतोष पंत ने बताया कि बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से बचना है तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। यदि हम आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वायु और जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो पेड़ लगाने और बचाने होंगे। लोगों से पॉलिथीन का प्रयोग न करने, स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने में अपनी सहभागिता करने का आह्वान किया।





