रुद्रपुर:जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने थारू राजकीय इंटर कालेज खटीमा व सितारगंज में लाइब्रेरी के संचालन के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने उप जिलाधिकारी खटीमा, सितारगंज, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व कार्यदाई संस्था कृषि मंडी के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण कर लाइब्रेरी के कार्यों के लिए प्लान तैयार कर जल्द पूर्ण कराने को कहा। लाइब्रेरी संचालित होने से युवाओं को उसका लाभ मिलेगा। लाइब्रेरी संचालन के लिए भवन में जो भी मरम्मत आदि कार्य कराने जाने है, उसे गुणवत्तापूर्ण शीघ्र पूर्ण करा लिया जाएं।लाइब्रेरी में पुस्तकें व बैठने के लिए कुर्सी आदि की उचित व्यवस्था की जाएं। खराब शौचालयों का मरम्मत कार्य भी करा लिया जाएं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, प्रबंध निदेशक कृषि उत्पादन मंडी हेमंत वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि उपस्थित थे।