जानिए, भाजपा नेता के पुत्र सहित दो युवकों को क्यों पीटा
रुद्रपुर:महिला को जबरन उठाकर ले जाने का दबंगों ने प्रयास किया तो लोगों ने भाजपा नेता के पुत्र सहित दो युवकों को लात_घूंसों से पीट दिया। इससे खफा भाजपा नेताओं ने ट्रांजिट कैंप थाना में हंगामा किया। जब तहरीर मिलने का पता चला तो भाजपा नेता वहां से खिसक गए।
ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के विवेक नगर निवासी पप्पू पुत्र करन सिंह ने थाने में दो तहरीर में कहा है कि एक युवक उसकी मामी के मोबाइल पर फोन कर एक घंटे के लिए आ जा और इसके बदले 10हजार रुपए ले लो। यह कहकर बार बार परेशान कर रहा था।युवक शनिवार को चामुंडा मंदिर के पास मामी को बुलाया।मामी ने जब यह बात उसे बताई तो वह मामी के साथ मंदिर पहुंचा।कुछ समय बाद बुलेट से दो युवक आए और मामी को एक घंटे के लिए चलने की बात कहते हुए जबरन ले जाने लगे।विरोध करने पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और लोगों ने दोनों युवकों को पीटा।इसमें चोटिल एक युवक भाजपा नेता का पुत्र है। आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी है। भाजपा नेता के पुत्र के पीटे जाने पर उसके समर्थन में भाजपा नेताओं ने थाने में कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। जब पता चला कि युवकों के खिलाफ तहरीर थाने में मिल चुकी है तो भाजपा नेताओं के तेवर ढीले हो गए। बताया जा रहा है कि रविवार को मामला सुलझ गया है। यह मामला रुद्रपुर में चर्चा का विषय बना रहा।




