जरा संभल के बाबा,कैमरे में कैद आप
रुद्रपुर।घर से बाहर निकले और ट्रैफिक नियम तोड़ा तो फिर चालान की कार्रवाई हो सकती है।यहीं नहीं, यदि कोई वारदात को अंजाम दिया तो भी पुलिस की तीसरी नजर से नहीं बच सकते।
शहर की सड़कों पर गुजरे तो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो जाते है।इन सब पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सीसीटीवी कैमरों के जरिए पल पल की नजर हैं।इसलिए ट्रैफिन नियम तोड़ने और कोई वारदात को अंजाम देने की जुर्रत न करें।





