छात्राओं को स्वस्थ रहने की दी गई जानकारी
रुद्रपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पोषण माह, प्रधानमंत्री के 75 वें जन्मदिन पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की ओर से गोविंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी रुद्रपुर में आयोजित शिविर में 54 लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान किशोरियों को स्वस्थ रहने की जानकारी दी। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार शुक्ला व पार्षद सरो राय व पूर्व पार्षद गोविंद राय मौजूद थे। डॉक्टर आलोक कुमार शुक्ला, डा. प्रतिभा सती व डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रौतेला ने छात्राओं को पोषण से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के निर्देश पर शिविर लगाया गया। इस मौके पर राहुल पुरोहित फार्मेसी अधिकारी व नोडल अधिकारी (मीडिया), गोल्डी अधिकारी (प्रधानाचार्य) समाजसेवी गणेश सरकार आदि मौजूद थे।





