चम्पावत में किसानों की आय बढ़ाने पर डीएम का जोर
चंपावत।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आज कृषक बंधु की बैठक में कृषि एवं उद्यान क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र को जनपद में मौन पालन को बढ़ावा देने को किसानों को प्रशिक्षण देने को कहा।मौन बॉक्स और आवश्यक उपकरणों का निर्माण जनपद में ही किया जाए।जिससे किसानों को सस्ती दरों पर सामग्री उपलब्ध हो सके। जनपद में आलू बीज उत्पादन को गति देने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करें। प्रधानमंत्री कुसुम योजना का अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाने के लिए जनजागरूकता बढ़ाई जाए। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को जनपद की सभी नहरों व गुलों की सफाई कराने, फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाने को कहा। कीवी उत्पादन करने वाले किसानों को तकनीकी सहायता और विपणन सहयोग प्रदान किया जाए।स्थानीय उत्पाद जैसे गडेरी, दलहनी एवं तिलहनी फसलों के उत्पादन और विपणन को बढ़ावा देने हेतु भी प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए दिए। कृषक चन्द्रशेखर तिवारी द्वारा रखे गए सोलर पंपिंग योजना की क्षतिग्रस्त पाइप एवं चैम्बर की समस्या पर जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग को शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी कृष्णा नाथ गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ वसुंधरा गर्ब्याल आदि मौजूद थे।




