उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर स्वास्थ्य

चम्पावत की उपलब्धि: दो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को मिले राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाणन

चंपावत।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनपद चम्पावत में स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सशक्त किया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों का सकारात्मक परिणाम है कि जनपद ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बार फिर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। जिले के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर–सब सेंटर (AAM-SHC) रैगांव एवं बर्दाखान को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के अंतर्गत प्रतिष्ठित गुणवत्ता प्रमाणन प्रदान किया गया है।यह प्रमाणन भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (NHSRC) द्वारा जारी किया गया है, जो स्वास्थ्य संस्थानों में सेवा गुणवत्ता, रोगी सुरक्षा एवं व्यवस्थागत मानकों की उच्च स्तरीय पुष्टि करता है।
AAM-SHC रैगांव का बाह्य मूल्यांकन 17 नवंबर 2025 को संपन्न हुआ। जिसमें केंद्र ने 12 सेवा पैकेजों के अंतर्गत सभी निर्धारित मानकों का सफल अनुपालन करते हुए 87.90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं AAM-SHC बर्दाखान का बाह्य मूल्यांकन 18 नवंबर 2025 को किया गया, जिसमें केंद्र ने 88.71 प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्कृष्ट गुणवत्ता प्रदर्शन का परिचय दिया।इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने कहा कि यह सफलता स्वास्थ्य विभाग की सशक्त टीमवर्क भावना, निरंतर निगरानी एवं गुणवत्ता सुधार के समर्पित प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि एएनएम, सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर अनुकरणीय कार्य करते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान की, जिससे यह प्रमाणन संभव हो सका।NHSRC द्वारा जारी पत्र में राज्य स्वास्थ्य टीम को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए भविष्य में सुधारात्मक बिंदुओं पर सतत कार्य करने तथा राज्य गुणवत्ता आश्वासन इकाई के माध्यम से नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने इस उपलब्धि को जनपद के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और आमजन का विश्वास और अधिक सुदृढ़ होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणन आम नागरिकों को सुरक्षित, सुलभ एवं मानक अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार करेगा।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार