चंपावत में सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई
चम्पावत।जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर तड़ीगांव–रावलगांव मोटर मार्ग पर सड़क किनारे उगी झाड़ियों की कटान का कार्य शीघ्रता से प्रारंभ कर दिया गया है। झाड़ियों से मार्ग संकरा हो गया था। जिससे आवागमन में असुविधा हो रही थी।जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर झाड़ियों की सफाई एवं कटान कार्य शुरू कर दिया है।अधिशासी अभियंता, लोनिवि लोहाघाट हितेश कांडपाल ने बताया कि मार्ग पर झाड़ियों की कटान का कार्य तेजी से शुरु कर दिया है। जल्द पूरे मार्ग को झाड़ियों से मुक्त कर सुरक्षित एवं सुगम बनाया जाएगा।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी प्रमुख मार्गों पर नियमित निरीक्षण कर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक सुधार कार्य सुनिश्चित किए जाएँ, ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।




