उत्तराखंड खेती/किसानी

चंपावत में मशरूम की खेती को किसानों के बढ़े रुझान

चंपावत। उद्यान विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 में जनपद के चारों विकासखंडों में मशरूम उत्पादन को प्रोत्साहित करते हुए कुल 28 टन मशरूम कम्पोस्ट 80 प्रतिशत राज सहायता पर वितरित किया गया।जिला उद्यान अधिकारी हरीश लाल कोहली ने बताया कि पाटी में 34, बाराकोट में सात, लोहाघाट में चार तथा चम्पावत में 24 कृषकों को यह कम्पोस्ट उपलब्ध कराया गया। जिनमें हयात सिंह, सोबन सिंह, मनोज भट्ट एवं देवकी देवी व अन्य कृषक शामिल हैं। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में उपलब्ध कराए गए इस कम्पोस्ट से मात्र डेढ़ माह में ही उत्पादन शुरू हो गया है। 12,600 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से उपलब्ध कराए गए इस कम्पोस्ट पर 80 प्रतिशत राज सहायता प्रदान की गई। जिससे किसानों को आर्थिक रूप से विशेष लाभ मिला। जनपद के घाटी क्षेत्रों में मशरूम उत्पादन शुरु हो गया है तथा बाजार में इसका मूल्य 200 से 250 रुपये प्रति किलोग्राम मिलने से कृषकों की आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो रही है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

खेती/किसानी

कृषि: ऐसे बचाएं धान की फसल

लोक निर्णय:पंतनगर:उत्तराखंड के तराई क्षेत्रों में मानसून के मौसम में धान की फसल में उचित जल प्रबन्धन, खरपतवार, यंत्रण, रोग
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व