चंपावत में दिखीं खेल प्रतिभाएं
चंपावत।नशा मुक्त भारत अभियान को सशक्त बनाते हुए माय भारत चम्पावत की ओर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गोरल चौड़ खेल मैदान में हुई। 400 मीटर बालिका वर्ग में सुनीता महर प्रथम, कंचन द्वितीय एवं ऊषा तृतीय,800 मीटर बालक वर्ग में नीरज भट्ट प्रथम, हिमांशु नाथ द्वितीय और राहुल तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में बालक वर्ग में गौरव प्रथम, संदीप द्वितीय और सूरज तृतीय रहे। जबकि बालिका वर्ग में सोनी प्रथम, ऊषा नायक द्वितीय तथा ज्योति गोस्वामी तृतीय स्थान पर रहीं। समूह खेलों में रस्सा–कस्सी (बालक वर्ग) में चोमेल, बाराकोट की टीम विजेता तथा जीआइसी चम्पावत उपविजेता रही। खो–खो (बालिका वर्ग) में जीआइसी चम्पावत विजेता तथा वल्सो, बाराकोट उपविजेता रहा। मुख्य अतिथि नगर पालिका चम्पावत की चेयरमैन प्रेमा पाण्डेय तथा विशेष अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी, चम्पावत के चेयरमैन राजेन्द्र गहतोड़ी उपस्थित रहे। महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।




