चंपावत में कितने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी
चंपावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर उप औषधि नियंत्रक के नेतृत्व में औषधि विभाग ने चम्पावत क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों में कफ सिरप की जांच की। हालांकि कहीं पर प्रतिबंधित औषधि का भंडारण नहीं पाया गया। विभाग ने अब तक।कुल 17 औषधि नमूने गुणवत्ता जांच के लिए रुद्रपुर राजकीय औषधि एवं खाद्य विश्लेषणशाला भेजे गए हैं।औषधि निरीक्षक हर्षिता ने जनपद के मेडिकल स्टोर संचालकों व थोक विक्रेताओं को प्रतिबंधित चार कफ सिरप के बारे में विस्तार से जानकारी दी।





