उत्तराखंड कारोबार

चंपावत डीएम ने संवाद में किसानों से क्या कहा?

चंपावत। चाहे कार्य दिवस हो या अवकाश, जनता से जुड़े कार्यों को करने और सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से धरातल पर उतारने के लिए डीएम मनीष कुमार मिशाल कायम कर रहे हैं। डीएम मनीष रविवार को जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज स्टेशन परिसर में संचालित किसान हाट का जायजा लेकर स्थानीय उत्पादों की बिक्री व्यवस्था और प्रतिभाग करने वाले काश्तकारों की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने काश्तकारों और समूह की महिलाओं से संवाद कर उनके अनुभव, सुझाव और सामने आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि किसान हाट ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों को बाजार से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल है। जिससे पारंपरिक कृषि उत्पादों को पहचान और किसानों को उचित मूल्य दोनों मिल सकें।
किसान हाट में रविवार को विभिन्न समूहों और काश्तकारों द्वारा दुग्ध उत्पाद, ककड़ी, कट्टू, गडेरी, पिनालू, अमरूद, अदरक, लहसुन, हरी सब्जियां, बद्री गाय का मट्ठा आदि स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किसान हाट को नियमित रूप से संचालित करते हुए अधिक से अधिक समूहों और स्थानीय उत्पादकों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।जिससे यह पहल जिले के ग्रामीण अर्थतंत्र को सशक्त करने में मील का पत्थर साबित हो सके।इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी हरीश कोहली, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर पांडेय सहित शैलेश जोशी, सतीश पांडे आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

कारोबार

राष्ट्रपति भवन ऐसे महकेगा तराई के ‘फुलवारी’ समूह के हुनर की खुशबू

लोक निर्णय, रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तराई के फुलवारी समूह के हुनर
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व