चंपावत डीएम ने अस्पताल और तहसील में की छापेमारी
चंपावत।जिले में जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।इसके लिए जिलाधिकारी पूरी तरह गंभीर हैं और सुविधाओं का लाभ दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।इसलिए हर विभाग में निरीक्षण कर योजनाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार देर रात उप जिला चिकित्सालय टनकपुर तथा तहसील टनकपुर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने दोनों संस्थानों में जनसुविधाओं, कार्यप्रणाली एवं स्वच्छता व्यवस्था की गहन समीक्षा की।साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।डीएम मनीष कुमार ने पहले उप जिला चिकित्सालय टनकपुर का निरीक्षण कर विभिन्न वार्डों, आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब तथा दवा वितरण केंद्र का गहन अवलोकन किया।
उन्होंने भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों के व्यवहार आदि के संबंध में सीधा फीडबैक लिया।उन्होंने कहा कि सफाई के मानकों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सा उपकरणों की कार्यशील स्थिति एवं पर्याप्तता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने और अस्पताल सेवाओं को और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।इसके बाद उन्होंने तहसील टनकपुर का निरीक्षण किया। साथ ही आय, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य राजस्व संबंधी प्रमाण पत्रों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिए।





