उत्तराखंड

चंपावत की दस ग्राम पंचायतों को डीएम ने क्यों सम्मानित किया

चम्पावत।चंपावत में समान नागरिक संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन और जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को जिला सभागार में यूसीसी सम्मान समारोह हुआ।जिले के ग्राम कालीगूँठ पंचायत को यूसीसी पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण करने वाली पहली पंचायत के रूप में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कालीगूँठ के ग्राम प्रधान सहित जनपद की अन्य नौ ग्राम पंचायतों पूर्णागिरि, सिलाड, उचोलीगोठ, बमनपुरी, देवीपुरा, फागपुर, भजनपुर, चौकी एवं सैलानीगोठ के ग्राम प्रधानों, ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को सामूहिक रूप से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता के सफल क्रियान्वयन में इनकी भागीदारी अनुकरणीय रही है। उन्होंने भविष्य में इसी उत्साह से जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण की उम्मीद की है। अन्य ग्रामों और नागरिकों से सक्रिय रूप से यूसीसी पंजीकरण में भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि यह पहल समानता, पारदर्शिता और नागरिक अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। इन सभी पंचायतों ने समान नागरिक संहिता के अंतर्गत शत-प्रतिशत पंजीकरण कर जनपद के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। कालीगूँठ सहित सभी सम्मानित पंचायतों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से अन्य ग्राम पंचायतें भी प्रेरित होंगी और शीघ्र ही जनपद चम्पावत समान नागरिक संहिता के पूर्ण क्रियान्वयन की दिशा में अग्रणी बन जाएगा।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी कृष्ण नाथ गोस्वामी, अपर परियोजना अधिकारी विम्मी जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर