खेड़ा-रुद्रपुर में आठ एकड़ सरकारी भूमि कब्जा मुक्त
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर में सरकारी संपत्तियों को अवैध कब्जों/अतिक्रमण से मुक्त कराने के अभियान के तहत आज खेड़ा-रुद्रपुर क्षेत्र में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आठ एकड़ (लगभग 32,375 वर्ग मीटर) मूल्यवान सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने उच्चाधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया।कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।अतिक्रमण हटाने के लिए ज़िला प्रशासन की टीम एडीएम/एसडीएम/तहसीलदार और नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से सक्रिय थी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह कार्रवाई पूरी मजबूती और निष्पक्षता के साथ की जा रही है। उपद्रव या अवरोध पैदा करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी।



