क्रिकेट में एमिनिटी ने जीता मैच
रुद्रपुर।क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में सीनियर पुरुष वर्ग के जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एमिनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर कर्मा क्रिकेट अकादमी और एमेनिटी स्पोर्ट्स अकादमी के मध्य खेला गया। एमेनिटी स्पोर्ट्स अकादमी के कप्तान शशांक पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।44.1 ओवर में 241 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई। जिसमें मृत्युंजय नेगी ने शानदार 102 रन की पारी खेली।,आयुष त्रिपाठी ने 37 और शशांक पंत ने 30 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्मा क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 126 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें आमिर ने 39 और अनीश बत्रा ने 24 रनों का योगदान दिया । अपना मैच मैन ऑफ द मैच का खिताब मृत्युंजय नेगी को दिया गया। अंपायर राजेंद्र कुमार और जेपी सिंह द्वारा की गई। ऑनलाइन स्कोरिंग अरमान ने की।इससे पहले मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के उप सचिव नूर आलम ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया।इस मौके पर गौरव तिवारी, आफताब आलम,बलवंत सिंह इंद्र नीलकर सुनील यादव गुड्डू आदि मौजूद थे।




